गिरडीह, मई 27 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क दुघर्टना में कार में सवार दंपती घायल हो गये। बगोदर ट्रामा सेंटर में दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया। घायल दंपती का नाम संजीव झा एवं मीना झा है, जो कि चंद्रपुरा के रहनेवाले हैं। बताया जाता है कि कार पर सवार होकर दोनों चंद्रपुरा से पैतृक गांव बिहार जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना जीटी रोड गैड़ा में हुई है। मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पहुंचे। उन्होंने घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया एवं कार को जब्त कर थाना ले आया। उन्होंने बताया कि दोनों को मामूली चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...