धनबाद, जून 18 -- टुंडी। टुंडी गिरिडीह मुख्य पथ कमलपुर जंगल के पास ब्रेक डाउन होने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उस पर सवार दो लोग घायल हो गए व तीन लोग चोटिल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से उसे उपचार के लिए धनबाद भेज दिया गया। बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के रहनेवाले हिरण मौर्य व कैलाश मोर्य गोविंदपुर में रात को ठहरे हुए थे, अहले सुबह सह परिवार देवघर पूजा करने के लिए जा रहे थे कि कमलपुर जंगल के पास एचयूभी कार ब्रेक डाउन होने कार एक जामुन पेड़ पर जा टकराया। जिससे कैलाश व हिरण घायल हो गए जबकि अन्य तीन जन भी चोटिल हो गए। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए धनबाद भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...