अयोध्या, मई 18 -- मवई। थाना क्षेत्र के मवई चौराहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम को हादसा हो गया। महराजताल गांव के सामने गोरखपुर से लखनऊ की ओर से जा रही सफारी कार ने आगे चल रही ट्रैक्टर- ट्राली में घुस गई। हालांकि सभी लोग बाल- बाल बच गए। हादसे में चक पुरवा गांव निवासी बाइक सवार रितेश चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...