मधुबनी, अगस्त 18 -- झंझारपुर। झंझारपुर में रविवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो बाइक सवार घायल हो गए। पहली घटना रात करीब 11 बजे की है, जब झंझारपुर के केजरीवाल प्लस टू हाई स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के चालक सुशील कुमार, जो सुपौल जिले के मरौना निवासी ब्रह्मदेव महतों के पुत्र हैं, बाल-बाल बच गए। हालांकि, उन्हें कुछ हल्की चोटें आई हैं। सुशील कुमार अकेले ही अपनी कार से मरौना से मधेपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। झंझारपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चालक से लिखित आवेदन ले लिया गया है। वहीं, दूसरी घटना में दो बाइक सवार घायल हो गए। घायलों की पहचान भैरवस्था...