गिरडीह, नवम्बर 29 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बंगाल से यूपी जा रही कार बगोदर थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे कार पर सवार तीन लोगों को मामूली चोट लगी है। स्थानीय स्तर पर घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर में नेशनल हाईवे के बेको मोड़ के पास हुई। बताया जाता है कि अनियंत्रित होकर कार रोड के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में स्थानीय लोगों का सहयोग रहा। मौके पर पुलिस भी पहुंची एवं घटना का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...