फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- पलवल,संवाददाता। पलवल में एक युवक को कार दिलाने का झांसा देकर 36 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित नीरज ने बताया कि वह एक पुरानी कार खरीदना चाहता था। इसी दौरान वह सलमान नामक व्यक्ति के संपर्क में आया। उसने नूंह के वैसी गांव के सलमान को फोन-पे नंबर पर 31 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद सलमान ने उनसे दोबारा पांच हजार रुपये और ले लिए। पैसे लेने के बाद जब नीरज ने गाड़ी देने के लिए कहा, तो सलमान और उसका भाई शाहरुख टालमटोल करने लगे। बाद में उन्होंने नीरज का फोन उठाना बंद कर दिया। दूसरे नंबर से फोन किया और पैसे मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...