मैनपुरी, फरवरी 2 -- गाड़ी दिलाए जाने के नाम पर हजारों रुपये लेने की रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर थाने में दर्ज कराई गई है। ग्राम दुर्गापुर निवासी बृजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह 15 नवंबर 2023 को गुरुग्राम से मारुति अर्टिगा कार की कुटेशन लेने गया था। यहां इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सतेंद्र से उसकी मुलाकात हुई। सतेंद्र ने उसे इटावा से लोन करवाकर कार दिलाने की बात कही। आरोप लगाया कि युवक की बातों में आकर बृजेश ने 28 नवंबर 2023 को सतेंद्र के फोन-पे नंबर पर 1.70 लाख रुपये डाल दिए। तब से आज तक उसने न तो कोई गाड़ी दिलाई और न ही उसके रुपये वापस किए गए। बीती 17 जून 2024 को वह सतेंद्र के घर इटावा गया लेकिन वह घर पर नहीं मिला। 20 जून 2024 को सतेंद्र अपने दो-तीन अज्ञात साथियों के साथ उसके घर आया और गाली-गलौज करने लगा। आरोपियों न...