शामली, मई 17 -- क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी युवक ने अपने मित्र पर कार दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी मिंटू ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि लगभग दो वर्ष पहले उसकी दोस्ती जनपद गाजियाबाद निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि उक्त युवक ने पीड़ित युवक को कार दिलाने का झांसा दिया और पीड़ित से डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित के अनुसार आरोपी युवक ने 44500 रुपए अपने फोन पे के माध्यम से अपने बैंक खाते में जमा करा लिए थे। और शेष रकम नगद ली थी। आरोप है कि उक्त युवक ने ना तो कार दिलाई और ना ही रुपए वापिस किए और अब आरोपी फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर द...