काशीपुर, अगस्त 8 -- बाजपुर। शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों पर कार दिलाने के नाम पर 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। ग्राम चकरपुर निवासी अमित कुमार पुत्र जयपाल सिंह ने बताया कि बीते माह उसने एक कार खरीदने के लिए दो लोगों से संपर्क किया। उसे एक कार दिखाई गई, जिसकी कीमत 3 लाख 10 हजार रुपये बताई गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे 2 लाख 70 हजार रुपये का लोन करने का भी भरोसा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उससे अलग-अलग समय पर 48 हजार ले लिए। साथ ही पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा लोन नहीं कराने की बात कहने के बाद भी आरोपियों ने एक व्यक्ति से मिलकर उसका जबरन लोन करवा दिया। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि जब उसके द्वारा कार लेने से मना किया गया और पैसे वापस मांगे गए, तो आरोपियों ने उसे पैसे देने से म...