फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- शिकोहाबाद में मंगलवार की शाम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक कार बेकाबू होकर पलट गईं। हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अनुज पुत्र कृष्णपाल निवासी मेरठ, रोहन पुत्र शिवकुमार. सुमित पुत्र अमरीश पाल, प्रयांशु के साथ कार से लखनऊ से मेरठ स्थित नशामुक्ति केंद्र जा रहे थे। जब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 55.700 पर पहुंची ही थी कि तभी कार चालक का कार से नियंत्रण खो गया। जिसके बाद कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गाड़ी को क्रेन से हटवाकर थाने भिजवाया। इस बारे में प्रभारी...