मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- पड़री। थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के सामने रविवार की शाम कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराने से तीन लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। चंदौली के थानापुर के 40 वर्षीय ओमप्रकाश कार चला रहे थे। उनके साथ चंदौली के घंटाघर पावर हाउस के 43 वर्षीय सौरभ और 45 वर्षीय सुहैल थे। सभी मिर्जापुर से चंदौली जा रहे थे। कोटवां के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में तीनों जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...