बुलंदशहर, जून 22 -- नगर के मंदिर रोड पर शुक्रवार की देर रात तेज गति से आ रही कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आए लोगों ने कार सवारो लोगों को बाहर निकाला। कार के डिवाइडर पर चढ़ने से कार सवार मामूनी रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानी लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि कर में सवार अन्य मामूली घायल लोग घटनास्थल के बाद से गायब हो गए। कार सवार सौभाग्य पुत्र मनोज निवासी पीली कोठी के रूप में हुई। इससे पहले भी इसी स्थान पर की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ चुके हैं इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा कोई भी इंतजाम नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...