मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- हाईवे पर तेज गति से आ रही कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढकर पलट गई। कार सवारों को मामूली चोटें ही आई। नई मण्डी थाना क्षेत्र निवासी दो युवक शुक्रवार को किसी कार्य से अपनी सेल्टोस कार से देहरादून गए थे। देर रात में वह वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। जैसे ही ये लोग छपार क्षेत्र के गांव बरला में शिवा ढाबे के पास पहुंचे तो तेज गति से होने के कारण अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सडक के बीच में बने डिवाइडर पर चढकर पलट गई। गनीमत रही कि दोनों कार सवारों को मामूली चोटें ही आई। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...