वाराणसी, अप्रैल 26 -- चिरईगांव, संवाद। संदहा चौराहे पर शुक्रवार देर रात कार और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में डंपर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि कार सवार बाल-बाल बच गए। चौबेपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदहा चौराहे पर शुक्रवार रात करीब एक बजे गाजीपुर से आ रहे डंपर और हरहुआ की ओर से आ रही कार में टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर से डंपर में कार फंस गई। सभी कार सवार सुरक्षित बच निकले। डंपर में बैठा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। डंपर चालक भाग गया। घटना की जानकारी होते ही चिरईगांव चौकी प्रभारी अनिल कुमार पहुंचे और घायल को सीएचसी नरपतपुर ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि ई-चालान ऐप के माध्यम से डंपर मालिक की जानकारी मिली। मृतक की पहचान चंदौली के बोदलपुर (नौगढ़) ...