अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, संवाददाता। इगलास थाना क्षेत्र के गांव जारौठ स्थित कोल्ड स्टोर के पास हुआ हादसा, दो लोग हुए घायल- गड्ढे में अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई कार, बांकेबिहारी के दर्शन कर लौट रहे थे तीनोंअलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इगलास थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर शनिवार रात को गड्ढे में एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार सवार फाइनेंस कंपनी के डिप्टी मैनेजर की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं। तीनों मथुरा के वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन करके लौट रहे थे। सासनीगेट थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मठिया गली पर्वतराज निवासी 32 वर्षीय चेतन स्वरूप वार्ष्णेय पुत्र रामेश्वर दयाल निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। परिजनों के अनुसार शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वह स्टाफ के ही दो लोगों के साथ वृंदावन दर्शन के लिए गए थे। ...