अलीगढ़, अगस्त 26 -- गभाना। क्षेत्र के हाईवे स्थित पैराई पुल पर कार ट्रक से टकरा गई जिसमें कार सवार, दो लोग घायल हो गए वहीं कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती. वहीं घायल उपचार कराकर अपने गंतव्य के लिए चले गए। जानकारी के अनुसार मोहम्मद सिराज व फैसल पुत्र मोहम्मद सिराज निवासी मेरठ यह कार में सवार होकर मेरठ से अलीगढ़ जा रहे थे. जैसे हीं यह गभाना क्षेत्र के हाईवे स्थित पैराई पुल पर पहुंचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई. घटना के बाद राहगीर आदि एकत्रित हो गए सूचना इलाका पुलिस को दी गई. वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया बता दें की वहां से वह उपचार करा कर अपने गंतव्य के लिए चले गए. वहीं कार सवार की कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्ता...