बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार कार आनियंत्रित होकर साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारने के कार ट्रक से टकरा गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अतर्रा कोतवाली कें ब्रह्मनगर मोहल्ले निवासी 55 वर्षीय शिक्षक गिरिजा शरण तिवारी अपनी शिक्षामित्र पत्नी ज्योत्सना और बड़े भाई 60वर्षीय जानकी शरण के साथ कार से तिंदवारी थाना क्षेत्र के सुनहरी गांव से अपनी बहन के घर जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर कच्ची सड़क के पास कॉलेज से घर जा रही साइकिल सवार हस्तम गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा लक्ष्मी देवी को टक्कर मारने के बाद कार ट्रक से टकरा गई। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा के अलावा कार सवार तीनो लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...