शामली, जुलाई 17 -- गढ़ी हसनपुर के जंगल में दो युवतियों संग चार युवकों को संदिग्ध अवस्था मे पाकर किसानों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचीं पुलिस को देखकर सभी संदिग्ध मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों युवक-युवतियों की कार को कब्जे मे लिया है। वहीं, पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव गढी हसनपुर के किसानों का आरोप है कि ग्राम नयाकुंडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर जाने वाले मार्ग के जंगल में पिछले कुछ दिनों से कुछ संदिग्ध युवक युवतियों के संग आते है और अश्लीलता करते है। जिससे खेतों में काम करने वाली महिलायें असहज महसूस करती थी और किसानों को भी शर्मिदंगी होती थी। ग्रामीणों के मुताबिक, बुधवार को फिर से चार युवक दो युवतियों के संग जंगल में बनी झोपडी में पहुंचे और शराब पीकर अश्लील हरकतें कर रहे थे। ग्...