कानपुर, मार्च 6 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर के दयानंद विहार निवासी विनोद शुक्ला की कार 30 अगस्त 2021 को उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। कार को पुलिस ने कुली बजार से बरामद किया था। इस मामले में फरार चल रहे बादशाही नाका निवासी अरमान अहमद कुरेशी को कल्याणपुर पुलिस ने गुरुवार को रामा डेंटल तिराहा से धर दबोचा। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि अरमान शातिर अपराधी है। वह गोकशी के मामले में पहले भी कल्याणपुर व बिठूर से कई बार जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...