देहरादून, जून 12 -- राजपुर थाना क्षेत्र से थार कार चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, एक फरार युवक की तलाश की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार निवासी रायपुर ने तहरीर दी कि हैन्लौंग नाम का व्यक्ति उनकी थार गाड़ी को किराए पर ले गया था, जे वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हैनलौंग से पूछताछ की तो पता चला गाड़ी को कुल्हान सहस्त्रधारा रोड से चोरी हो गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई। गुरुवार को चोरी कार आरटीओ चेक पोस्ट क्लेमेंटटाउन में सड़क किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने दबिश देकर कार सवार अंकित कुमार और मनीष चौधरी निवासी शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी पहचान 02 वर्ष पहले सुरेंद्र पांडे निवासी चंद्रबनी देहरादून से...