गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए ऑनलाइन शिकायत करना एक पीड़ित को खासा भारी पड़ गया। ऑनलाइन शिकायत करने के बाद पीड़ित को कई बार थाने के चक्कर लगाने पड़े। इतना ही नहीं पीड़ित को जारी किए नंबर पर किसी और का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद 26 सितंबर को हुई घटना का मुकदमा 12 अक्टूबर को दर्ज हो सका। वैशाली सेक्टर-दो में रहने वाले सुबोध कुमार मित्तल के अनुसार उनकी कार घर के नीचे बनी पार्किंग से 25 सितंबर की रात में चोरी हो गई थी। अगले दिन सुबह उन्हें कार चोरी होने का पता चला। कार में कई कीमती वस्तुएं भी थीं। उन्होंने डायल-112 पर फोन करने के साथ ही ऑनलाइन भी कार चोरी की शिकायत कर दी थी। 26 सितंबर को ऑनलाइन की गई शिकायत 30 सितंबर को स्वीकार की गई और उन्हें एफआईआर न...