गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। सेक्टर-12 की सब्जीमंडी से कार चोरी करने के एक आरोपी को अपराध शाखा, सेक्टर-17 ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय इंसाक नथानियां के रूप में हुई है। यह आरोपी दिल्ली के आंबेडकर नगर की दक्षिणपुरी नामक कॉलोनी में रहता है। गत चार जून को आरोपी ने कार चोरी की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले इस कंपनी में बतौर चालक काम करता था। उसके पास कार की एक चाबी थी। कंपनी ने कुछ दिन पहले उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके चलते उसने कंपनी की कार चोरी की। पुलिस ने चोरी हुई कार बरामद कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...