वाराणसी, दिसम्बर 12 -- सेवापुरी। कपसेठी पुलिस ने रामपुर ताल में मंगलवार देररात कार चालक से 50 हजार नगदी एवं मोबाइल फोन लूट में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट के 45,900 रुपये और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूरा शिव चकलोला बाग से तीन बदमाशों रामपुर निवासी शिवम पटेल, आशीष पटेल, जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चकईपुर निवासी छोटेलाल को पकड़ा। आरोपियों ने 9 दिसंबर की रात घोसिला गांव निवासी कार चालक बुलबुल चौधरी से मारपीट कर लूटपाट की थी। कार की चाभी निकाल कर झाड़ी में फेंक दी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम, एसएसआई सोमन कुमार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, विनय प्रजापति, अभिषेक त्रिपाठी, शशांक राय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...