देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। नगर के बेलबगान मठबाड़ी निवासी प्रीतम वर्मा ने थाना में एक कार चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया है कि मां रेखा शर्मा टोटो से बाजार से वापस घर आ रही थी, उसी समय रफ्तार सफेद कार नंबर जेएच-04-टी-0643 ने टोटो में धक्का मार दिया, जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उसपर सवार मां गंभीर रुप से घायल हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी चालक ने कार लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय एक युवक ने पीछा कर गाड़ी पकड़ मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची व गाड़ी जब्त कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...