उरई, मार्च 31 -- जालौन। महिला के बैग से 35 हजार रुपये चोरी कर कार चालक ने महिला को धक्का देकर कार से उतार दिया। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी कृष्णादेवी बेवा सतेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के चलते जालौन आई थीं। रविवार की शाम पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे के पास खड़ी होकर किसी वाहन का इंतजार कर रही थीं। जब ऑटो चालक से बात की तो वह अधिक रुपये मांग रहा था। तभी एक ईको कार वहां आई और चालक ने बताया कि वह माधौगढ़ जा रहा है, किराया लेकर वह उन्हें माधौगढ़ पहुंचा देगा। कार में एक महिला समेत दो लोग और बैठे। जिसके चलते वह कार में बैठ गईं। लगभग चार किमी आगे जब वह कार से सुढ़ार सालाबाद के आगे पहुंची, तभी अचानक चालक ने उसके बैग समेत...