नोएडा, जुलाई 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर गामा-2 में युवक को जबरन कार से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में युवक के पैर की हड्डी टूट गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित की मां ने कार सवार दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर गामा-2 में इंदु सिंह परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा कौस्तुभ शुक्रवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ घर से पार्क की तरफ जा रहा था। इसी बीच कार चालक ने जानबूझकर उनके बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी पैर की हड्डी टूट गई। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला का आरोप है कि कार में घटना के समय चालक समेत दो लोग सवार थे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। कार का पता लगाकर आरोपी चालक के खिल...