गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर से ठक-ठक गिरोह ने दस्तक दी है। गिरोह के दो सदस्यों ने एक कार चालक को भ्रमित किया और चेहरे पर स्प्रे करके फोन लूट लिया। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्याम पार्क एक्टेंशन में रहने वाले अंकित मित्तल के अनुसार वह दो दिसंबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे मोहन नगर से कार में सवार होकर घऱ की ओर जा रहे थे। रेलवे स्टेशन वाली लाल बत्ती पर उनकी कार रुकी। तभी दो युवक पीछे से शोर मचाते हुए भागते हुए उनकी कार के पास आए और एक ओर से कार पर हाथ मारने लगे। एक युवक चीख रहा था कि कार उसके पैर पर चढ़ा दी। इस दौरान ही चालक वाले गेट पर दूसरा युवक आया और शीशा नीचे करने के लिए कहने लगा। जैसे ही उन्होंने खिड़की का शीशा नीचे किए, युवक ने उनके चेहरे पर...