फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- शिकोहाबाद। तीन बदमाशों ने किराए पर गाड़ी लेकर कार को ले उड़े। कार में युवक की नगदी, जरूरी अभिलेख भी ले गए। पीड़ित कार चालक ने तीनों बदमाशों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दीपक कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी आवास विकास कालोनी की कार गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। 18 अक्टूबर को छोटू नामक युवक आया। उसने मोहल्ले के रविन्द्र यादव के नाम का हवाला देकर गाड़ी को शादी में झींझक जाने के लिए बुक किया। कार चालक 25 अक्टूबर को अपनी कार लेकर छोटू के साथ अन्य दो युवकों के साथ रवाना हुए। जब कार कठफोरी के टोल प्लाजा के पास तमंचा देखकर चालक हैरत में पड़ गया। कुछ दूर जाने पर कार में सवार ने उसे टायलेट के लिए कार रोकने के लिए कहा। कार सवार बदमाशों ने उसे नीचे उतार लिया। बदमाश छोटू ने कार में गाने बजते रहने के ...