छपरा, मई 25 -- मशरक। मशरक पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एन एच 227 ए पर सीवान से पटना जा रही हुंडई कार को यदु मोड़ पर रोक तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में 26 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कार पर लदी अवैध शराब को जब्त कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तार चालक राहुल कुमार पाल केवली धनरूआ पटना का रहने वाला है। थानाध्यक्ष के निर्देश पर छापेमारी दल का नेतृत्व पुअनि सुजीत कुमार ने किया। छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गिर सफाई कर्मी के दोनों हाथ कटे छपरा हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेन में पानी दे रहे सफाई कर्मी का पैर फिसल जाने से वह ट्रेन के नीचे जा गिरा जिससे उसका दोनों हाथ कट गया। जख्मी हालत में सफाई कर्मी उसे सबसे पहले रेलवे अस्पत...