रामपुर, दिसम्बर 15 -- सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु होने के मामले में पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। रूद्रपुर उत्तराखंड के रम्पुरा निवासी हरजीत कौर द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें कहा कि 21 नवंबर को उसके पति सुखविंदर सिंह गांव कुआंखेड़ा में टहल रहे थे। इस दौरान कार चालक ने उन्हें टक्कर मार घायल कर फरार हो गया। साथ ही मौके पर ग्रामीण समेत आस-पास के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। बाद में परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए रूद्रपुर उत्तराखंड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान घायल सुखविंदर की 23 नवंबर को मृत्यु हो गई। बाद में महिला द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर क...