संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- संतकबीरनगर। एक सप्ताह पूर्व मेंहदावल-खलीलाबाद मार्ग पर बनकटिया के पास हादसे में हुए युवक की मौत मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। मेंहदावल क्षेत्र के इमिलीडीहा निवासी रामकली पत्नी स्वर्गीय श्रीराम का आरोप है कि 15 अप्रैल 2025 को उसका बेटा विजय कुमार अपने घर से आवश्यक काम से खलीलाबाद आया था। घर वापस जाते समय जब बेटा बाइक से बनकटिया चौराहे से पहले पहुंचा ही था। उसी दौरान करीब 05.15 बजे विपरीत दिशा से आ रही कार का चालक काफी तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चालाते हुए उसके बेटे विजय कुमार की साइड पर जाकर जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद कार लेकर भाग गया। हादसे में उसके बेटे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि कार चालक नाम पत...