काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर। एक चालक को घर लौटते समय कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला जुलाहान वार्ड नं. 6 जसपुर निवासी प्रदुम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश देवस्थली सोसायटी निवासी अजय अग्रवाल के यहां कई वर्षों से चालक का काम करते हैं। बताया कि बीते 8 सितंबर को उसके पिता मोटरसाइकिल चलाकर सोसाइटी से जसपुर आ रहे थे। इसी बीच ग्राम कुंडा में पेट्रोल पंप के पास शाम के 7 बजे सामने से कार के चालक ने गलत साइड में लाकर बाइक में टक्कर मार दी और काशीपुर की ओर भाग गया। बताया कि उन्हें आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...