सुल्तानपुर, मई 6 -- कादीपुर,संवाददाता। कार की टक्कर से युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में सड़क के किनारे खड़े शनि कुमार गौतम (18) को दोस्तपुर की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई थी। मृतक के पिता सिद्धू की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक सुशील त्रिपाठी निवासी ग्राम कूम्ही डडिया कोतवाली कादीपुर के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए कार को कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...