फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद। बाईपास रोड के पास कार चालक रविंदर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सतीश को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मामूली कहासुनी के बाद रविंदर पर चाकू से हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है और वह कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वारदात में उसके अन्य साथी शामिल थे या नहीं। पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...