विकासनगर, सितम्बर 9 -- विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अप्रैल में कार चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 13 अप्रैल को समरफील्ड स्कूल के पास सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी, जबकि मृतक का साला गंभीर घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, पंजाब निवासी ललित अपने जीजा दिनेश के साथ कार से विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे जैसे ही उनकी कार समरफील्ड स्कूल के समीप पहुंची, तभी सड़क पर बिना लाइट और इंडिकेटर चालू किए खड़े ट्रक से उनकी कार से टकरा गई। हादसे में ललित और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ललित को मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मृतक की पत्नी शोभा की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक...