संभल, अप्रैल 23 -- ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के एक गांव में कार चालकों के बीच लाठी-ठंडी का संघर्ष सामने आया, जब भटपुरा निवासी लियाकत ने मुबारिक के बेटे की बारात ले जाने के लिए कारों को किराए पर तय किया था। मंगलवार दोपहर को सभी कार चालक ऐंचौड़ा कंबोह में एक स्थान पर इकट्ठा हुए थे। नहरौली निवासी अरमान व अमरोहा के डडौली निवासी इनामुल के बीच किसी बात पर बहस हो गई। इनामुल ने तुरंत गुंडों को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद करीब 7-8 लड़के हाथों में सरिए और डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और अरमान की पिटाई शुरू कर दी। सड़क पर चल रहे इस खूनी संघर्ष ने आसपास के लोगों में दहशत फैला दी। हमलावरों ने अरमान की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल अवस्था में अरमान ने किसी तरह अपनी कार में बैठकर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, हमलावर अपनी...