नोएडा, मई 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नवादा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को किराये पर कार देना महंगा पड़ गया। पीड़ित ने पांच लोगों पर साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर नरेंद्र, शैलेश, सुमित, राहुल और प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित पप्पू चौहान ने बताया कि आरोपियों ने करीब एक साल पहले उससे संपर्क किया था। आरोपियों ने उनकी कार को 50 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया था। सात माह तक आरोपियों ने उसकी कार चलाई और उसे किराया नहीं दिया। आरोपियों ने पीड़ित के रुपये और कार दोनों जब्त कर ली। पीड़ित ने काफी दबाव बनाया तो इसके बाद कार वापस की, लेकिन रुपये नहीं दिए। पीड़ित ने आरोपियों पर साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का आर...