गिरडीह, जनवरी 16 -- गिरिडीह। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 15वें दिन गुरुवार को मोटरयान निरीक्षक मो. इरफान अहमद ने शहर के बरवाडीह मैदान में चालक अनुज्ञप्ति बनवाने आये कैंडिडेट को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का अनुपालन के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया। कहा कि इस वर्ष का थीम सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन है। कहा कि बाइक चलाने पर हेलमेट और कार चलाने पर सीट बेल्ट का प्रयोग जरुर करें। कभी भी शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाएं। इसके अलावा सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक करें। मौके पर लोगो के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक और रोड सेफ्टी पम्पलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान सहायक नगमा जारीन, अनूप सिन्हा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्द वाज़िद हसन, साकेत भार...