पौड़ी, मई 31 -- बीरोंखाल ब्लाक के रसियामहादेव-सौंपखाल-रामनगर मोटरमार्ग पर शनिवार सुबह रसियामहादेव के समीप कार के सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोंग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों के सूचना देने पर थाना थलीसैंण पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर, काशीपुर भेज दिया। थाना प्रभारी थलीसैंण लाखन सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह दिल्ली से नऊ गांव जा रही कार रसियामहादेव के समीप चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने से खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में आठ वर्षीय अभि पुत्र आशीष गुसाईं की मौत हो गई, जबकि मीनाक्षी देवी पत्नी आशीष गुसाई, अंशिका पुत्री दान सिंह, ...