पौड़ी, जनवरी 28 -- मंगलवार को पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर द्वारीधार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार डाक्टर दंपति व उनका बालक घायल हो गया। इसी विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने घायलों को उपचार के लिए स्वयं के वाहन से जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया है। मंगलवार को डा. गौरव पांडे अपनी पत्नी पूर्णिमा व छह वर्षीय बेटे अपूर्व पांडे के साथ कार से देहरादून को निकले थे इसी दौरान पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर सर्किट हाउस से आगे द्वारीधार के समीप उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 20 से 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान एक कार्यक्रम में जा रहे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने स्वयं के वाहन से हादसे में घाय...