वाराणसी, फरवरी 16 -- रोहनिया संवाद। मोहनसराय-गंगापुर रोड पर सुइचक उसरा गांव के समीप रविवार भोर में चार बजे के करीब कार को बचाने में तीर्थयात्रियों से भरी बस दस फुट गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 30 तीर्थ यात्री घायल हो गए। इनमें पांच की हालत नाजुक है। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बस का शीशा तोड़कर किसी तरह यात्रियों को बाहर निकला। सभी का उपचार कराया गया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति रही। बस से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गए थे। सभी लौटकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। यात्रियों ने बताया कि मोहनसराय-गंगापुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार गलत लेन में अचानक बस के सामने आ गई। कार को बचाने के लिए चालक ने तेजी से बस को बायीं ओर मोड़ा। अनियंत्रित बस सड़क किनारे दस फुट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट...