इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- भरथना। रविवार सुबह दिबियापुर औरैया से चावल से भरा ट्रक गुजरात की ओर जा रहा था। इसी दौरान कन्नौज हाईवे पर गोलचक्कर के पास अचानक सामने आई एक कार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर दिनेश निवासी राजस्थान ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि केबिन में फंसे हेल्पर मनोज को आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन ट्रक सड़क किनारे पलटने से यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...