लखनऊ, दिसम्बर 9 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में हुई थी घटना 25 हजार रुपये, लैपटाप और कार बरामद लखनऊ, संवाददाता। गाड़ी टकराने के विवाद में कारोबारी को मारपीट कर कार और रुपये लूट के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम में बचे 25 हजार रुपये, लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ यादव के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-ई निवासी कारोबारी अखंड प्रताप सिंह छह दिसंबर को विटारा कार से कहीं जा रहे थे। जब वह थाना क्षेत्र में शहीद पथ स्थित डायल-112 कार्यालय के पास पहुंचे थे, तभी तीन-चार गाड़ियां आगे आकर रुकीं। जिसमें उनकी कार एक वाहन से हल्के से टकरा गई थी। इसके बाद कार सवार तीन पुरुष व एक महिला ने मारपीट कर कार लूटकर भाग गए ...