नैनीताल, फरवरी 24 -- गरमपानी। गरमपानी डाकघर के पास सोमवार को एक कार और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में कार का क्षतिग्रस्त हो गई और हाईवे पर करीब आधा घंटा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस ने कार को किनारे कर यातायात सुचारु कराया। एसआई प्रकाश मेहरा ने बताया कि दोनों वाहन चालकों के बीच आपसी समझौता हो गया है। वहीं, रातीघाट के पास हाईवे दो कारें सड़क पर बने गड्ढों में फंसने से क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...