आरा, नवम्बर 24 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास व पीएसआई रामस्वरूप यादव ने फोरलेन अमराई नवादा के समीप चेकिंग अभियान के दौरान कार सहित शराब बरामद की है, जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गया। बताया जा रहा है कि शराब का खेप आरा की ओर जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने टीम बनाकर चेकिंग के दौरान कार को रोका तो भागने लगा। पीछा करने पर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान देसी शराब 360 लीटर बरामद की गई है। पुलिस जब्त अल्टो कार नंबर से पहचान करने में जुटी है। इस मामले में गाड़ी चालक व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...