उरई, नवम्बर 9 -- जालौन। शादी के बाद दहेज में कार व तीन तोला सोने की चेन की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। बाद में जब पिता ने बात करने के लिए बुलाया तो विवाहिता के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काशीपुरा निवासी प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बृजेश शांडिल्य ने उसकी शादी एक मई 2023 को तिलकनगर कोंच निवासी तरूण कुमार के साथ की थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिता ने विवाह में लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन दिए गए दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए और विवाह के बाद उन्होंने अतिरिक्त दहेज के रूप में एक कार व तीन तोला सोने की चेन की मांग शुरू कर दी। जब पिता ने इसे देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना...