लखनऊ, मई 29 -- ठाकुरगंज प्रेरणा स्थल के पास कार के बोनट पर चढ़कर बर्थडे का केक काटने वाले को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर कार के बोनट पर चढ़कर कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर कार के बोनट पर चढ़कर अपने बर्थडे का केक काटने वाले सहादतगंज निवासी रियाज को पकड़ा गया है। पूछताछ में सामने आया कि मंगलवार देर रात वह दोस्तों के साथ प्रेरणा स्थल के पास कार के बोनट पर रखकर केक काट रहा था। कार मलिहाबाद में रहने वाले दोस्त की थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक कार व अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। रियाज बकरे खरीदने और बेचने का कारोबार करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...