अमरोहा, दिसम्बर 4 -- बताया जा रहा है पुलिस को छानबीन के दौरान कार के पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं। माना जा रहा कि चारों छात्र नशे की हालत में थे। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिछली सीट पर बैठे दो छात्रों के हाथ में गिलास भी थे। हादसे के बाद मौत ने उन्हें संभलने के लिए वक्त भी नहीं दिया लिहाजा दम निकलते वक्त गिलास भी हाथ में ही रह गए। काम नहीं आया एयरबैग, बेकाबू थी रफ्तार स्थानीय लोगों का मानना है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे के आस-पास रही होगी। टक्कर के बाद कार के एयरबैग भी नहीं खुल सके। इस बीच रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...