गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में कार से आए बदमाश खड़ी कार के दो पहिए चोरी ले गए। वारदात 21 अगस्त को तड़के हुई, जिसमें सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। वसुंधरा सेक्टर-1 निवासी शुभम ने बताया कि 20 अगस्त की रात ऑफिस से लौटकर उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। अगली सुबह जब वे पत्नी को छोड़ने के लिए बाहर आए तो कार के बायीं ओर के दोनों टायर एलॉय समेत गायब मिले। पीड़ित का कहना है कि उनकी कार के आगे भी कई कारें खड़ी थीं। पास में लगे कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध सफेद रंग की कार वारदात के समय आसपास घूमती व दिख रही है। यह फुटेज तड़के 3:45 से 3:55 बजे के बीच की है। फुटेज से पुलिस चोरों की पहचान के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...