सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- दुद्धी। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक गैस गोदाम के पास सोमवार की सुबह कार के धक्के से बालक गंभीर हो गया। वह सड़क पार कर स्कूल जा रहा था। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी छह वर्षीय इजहार हसन पुत्र नूर हसन सोमवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला। स्कूल जाने के लिए वह सड़क पार करने लगा, इसी दौरान गढ़वा से दुद्धी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...